औचक निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद शिक्षकों को बीईओ दयाल थमा रहे नोटिस, लेकिन आगे की कार्रवाई नदारद…. कहीं नोटिस की आड़ में वसूली का खेल तो नही ?

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:- खंड शिक्षा अधिकारी का मुख्य काम स्कूलों का निरीक्षण करना, शिक्षकों के प्रदर्शन पर नजर रखना और शिक्षा से जुड़े मामलों में कार्रवाई करना होता है। यदि कोई शिक्षक अपने कर्तव्य में लापरवाही कर रहे है तो बीईओ नियमो के तहत उन पर कार्रवाई कर सकते है। विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा मे पदस्थ खंड शिक्षाधिकारी के. राजेश्वर दयाल भी अपने दायित्वों का पालन कुछ इसी तर्ज पर कर तो रहे है, लेकिन लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध की जा रही उनकी कार्रवाई इन दिनों खूब चर्चा में है।

बता दें कि बीईओ के.आर. दयाल पोड़ी उपरोड़ा में अपने पदस्थापना काल के बाद से ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और शिक्षकों को अधिक जवाबदेही बनाने को लेकर एक्शन मोड़ में है और स्कूलों में औचक निरीक्षण अभियान चलाकर पदस्थ शिक्षकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। बीईओ श्री दयाल के औचक निरीक्षण में यदि कोई शिक्षक ड्यूटी से नदारद पाया गया तो फौरन नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाता है और जिस एक्शन को लेकर सोशल मीडिया के खबरों में वे खूब छाए रहते है, लेकिन विभागीय तौर पर जो बातें छनकर आ रही है उसके मुताबित बीईओ दयाल साहब शालाओं का औचक निरीक्षण कर और लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी तो जरूर करते है लेकिन इसके आगे की कार्रवाई के समय वे दयालु बन जाते है। यही कारण है कि साहब की कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित होकर रह जाती है। बीईओ श्री दयाल द्वारा अब तक अनेको स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया और लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया परंतु अधिकतर मामले में आगे की कार्रवाई देखने- सुनने को ही नही मिल पायी। ऐसे ही एक मामले में बीईओ के.आर दयाल द्वारा माध्यमिक शाला मनोहरा के शिक्षक जय कुमार पांडेय को नोटिस क्रमांक- 1723 व जारी दिनांक- 01/09/2025 के माध्यम से कहा है कि दिनांक- 01/09/2025 को आपके विद्यालय माध्यमिक शाला मनोहरा का आकस्मित निरीक्षण किया गया है जिसमे यह ज्ञात हुआ कि आप कभी- कभार शाला में उपस्थित होते है, आपकी उपस्थिति अनियमित है। बच्चों से अध्यापन संबंधी चर्चा में बताया गया कि गणित विषय की पढ़ाई तीनो कक्षा में नही हो रही है। समय सारिणी अनुसार तीनो कक्षा में गणित विषय का अध्यापन आपके द्वारा कराया जाना है, जो आपके द्वारा नही पढ़ाया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि आप बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि संकुल समन्वयक को प्रति दिवस तीन कालखंड पढ़ाने के पश्चात ही संकुल के अन्य शालाओं का मॉनिटरिंग किया जाना है। आपका यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छारिता को दर्शाता है जो संकुल समन्वयक पद के विपरीत है तथा उच्च कार्यालय के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध है। अतः पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नही पाए जाने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जावेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी..। जिसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को सादर सूचनार्थ और संकुल प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल पचरा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित बताया गया है।

आपको बता दें कि बीईओ द्वारा शिक्षक को जारी नोटिस के मामले तो सार्वजनिक हुआ किन्तु संबंधित शिक्षक का जवाब आज तलक सामने नही आ पाया। वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिक्षक जय कुमार पांडेय द्वारा प्रस्तुत किये गए स्पष्टीकरण में दो- तीन दिन में माध्यमिक स्तर के तीनों कक्षाओं के गणित विषय का अध्यापन पूर्ण कराने संबंधित अपना जवाब प्रस्तुत किया है। अब यह जवाब तो गले से नही उतर रही और न ही संतोषप्रद लग रही, क्योंकि तीन कक्षाओं के कई दिनों से पिछड़े अध्यापन कार्य एक- दो दिन में आखिर कैसे पूरा किया जा सकता है? फिर भी बीईओ ने जवाब संतोषप्रद माना। कहीं ऐसा तो नही की नोटिस की आड़ में वसूली का खेल चल रहा हो? खैर जो भी हो लेकिन कहा जा रहा है कि इन दिनों स्कूल शिक्षा विभाग में लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई का दबाव बनाकर वसूली करने की योजना पर काम हो रहा है। जिला स्तर के अधिकारी केवल एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर शिक्षा व्यवस्था की योजनाएं बनाने में मस्त है और जमीनी स्तर पर इसका अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी उठाने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे है। आलम यह है कि शिक्षक वर्ग जेबें ढीली करके शिक्षण कार्य के बजाय गैर शिक्षकीय कार्य मे मशगूल होने लगे है। जिससे स्कूल की गुणवत्ता का स्तर और बच्चों की पढ़ाई निम्न कगार पर जा रहा है।

  • KAMAL MAHANT

    शांति नगर, वार्ड क्रमांक- 09, नगर पंचायत- पाली, जिला- कोरबा पिन कोड- 495449 मो.नं.- +91 8103050010

    Related Posts

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    तिल्दा-नेवरा। विकास मित्र मंडल द्वारा आयोजित रात्री कालीन महिला एवं पुरुष क्रिकेट स्पर्धा शानदार समापन के साथ संपन्न हुई। लगभग 15 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में कुल ₹2…

    Read more

    पश्चिम बंगाल में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेटियों ने रचा इतिहास, दोहरे स्वर्ण पदक के साथ राज्य को मिला प्रथम स्थान

    छत्तीसगढ़ की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे मंच पर रचा इतिहासपश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे व काटा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थानहावड़ा/छत्तीसगढ़।पश्चिम बंगाल के हावड़ा…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    शांतिपूर्ण जनसुनवाई के साथ आगे बढ़ी एस आर एस स्टील एंड पावर परियोजना, कोनारी को विकास की नई दिशा

    एस.आर.एस. स्पंज एंड पावर उद्योग से तिल्दा-नेवरा में विकास और रोजगार की नई राह

    पश्चिम बंगाल में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेटियों ने रचा इतिहास, दोहरे स्वर्ण पदक के साथ राज्य को मिला प्रथम स्थान

    पश्चिम बंगाल में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेटियों ने रचा इतिहास, दोहरे स्वर्ण पदक के साथ राज्य को मिला प्रथम स्थान

    जेसीआई रायपुर मेट्रो 2026: तरुण बत्रा अध्यक्ष और रंजीत अरोड़ा बने सचिव, नई टीम का ऐलान

    जेसीआई रायपुर मेट्रो 2026: तरुण बत्रा अध्यक्ष और रंजीत अरोड़ा बने सचिव, नई टीम का ऐलान